तीन दिवसीय उरमूल मिलन 40 कार्यकम का समापन-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। उरमूल सेतु परिसर में पिछले 3 दिनों से संचालित उरमूल मिलन कार्यक्रम का सफतलापूर्वक समापन कर्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम के प्रथम सत्र में उरमूल के आगामी 2 दशक में समाज के विकास पर चर्चा की गई। इस सत्र में उरमूल के पूर्व सदस्य अजित चौधरी ने सत्र के दौरान कहा की भविष्य में तकनिकी के समाज विकास में जुड़ाव पर चर्चा की। आनन्दो घोष ने नई तकनीक जैसे एआई के समाज विकास में बदलाव से पडऩे वाले सकारात्मक बदलाव पर चर्चा की।

 

उरमूल खेजड़ी के सचिव धन्नाराम ने ग्रामीण क्षेत्रो से शहर की युवाओ के पलायन रोकने पर जोर देने की बात की। उरमूल सेतु के सचिव रामेश्वर गोदारा ने युवाओ के स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया जिससे युवा केवल एक स्किल पर रुका नहीं रहे बल्कि कई विधाओं में दक्ष होना पड़ेगा क्यूंकि विज्ञानं के इन दौर में तकनिकी तेजी से बदल रही है।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में शिव नादर विश्वविद्यालय की प्रोफेशर गुरकीरत कौर ने समाज में बदलाव में उनके विस्श्विधायालय के विभिन अवसरों के बारे में बताया। सुमिता घोष ने युवाओ के शहरी पलायन पर युवाओ को अपने गांव में 5 साल तक सेवा देने का आह्वान किया। इसी तरह लिबी जोहन्सन ने समाज विकास में उरमूल जैसी संस्थाओ की महती आवश्यकता पर जोर दिया। राहुल सेन ने ग्रामीण के कौशल के माध्यम से ग्राम स्तर पर व्यापारिक संस्था विकास पर जोर दिया। उषा इंटरनेशनल से मोहनलाल ने उषा द्वारा महिला सशक्तिकरण में उरमूल के 50 प्रतिशत से योगदान को सराहा। एजुकेट गर्ल्स की शिवला ने संस्था द्वारा बालिका शिक्षा पर किए जा रहे प्रयासों में उरमूल के योदान की भूरी भूरी प्रशंसा की। एसबीआई फाउंडेशन के प्रतिनिधि नेहा ने युवाओ के फ़ेलोशिप प्रोग्राम के माध्यम से संस्था में इंटरशिप प्रोग्राम के तहत आने वाले युवाओ की कौशल में बढ़ोतरी की सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में उरमूल ट्रस्ट के सचिव रमेश सारण ने धन्यवाद सत्र में बाहर से पधारे सभी प्रबुद्ध जानो को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ में उन्होंने समाज विकास में तकनीकी के साथ चलने पर जोर दिया। उन्होने सस्था को समाज के लिए और समाज के द्वारा संचालन पर जोर दिया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!