Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गाड़ी से घर का दरवाजा तोडऩे और फायर करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में पुरोहितान बास रासीसर निवासी संतोष कुमार मंडा ने मुकेश,बजंरग नाई,ऋषम,मोहित,रविन्द्र,मुकेश,संदीप,पूनमचंद,सुनील,हड़मान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


घटना रासीसर में 5 नवंबर की रात को करीब साढ़े दस बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी कैंपर गाड़ी लेकर आए और उसके घर का दरवाजा गाड़ी के गेट से मारते हुए तोड़ दिया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने लाठी,सरियों के साथ जबरन घर में घुसे और हवाई फायर किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



