Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में अगले दो दिनों तक बच्चों की मौज रहेगी। दो दिनों तक सम्मेलन में शिक्षक व्यस्त रहेंगे। ऐसे में शुक्रवार और शनिवार के बाद रविवार को फिर से छुट्टी के बच्चों की तीन दिन की छुट्टियां रहेगी। दरअसल 19 और 20 को प्रदेशभर में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।


इन सम्मेलनों में शिक्षकों के प्रशिक्षण और कार्यशाला के सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिसके चलते स्कूलों में अवकाश रहेगा। प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में अगले दो दिनों शिक्षकों के सम्मेलन और फिर रविवार के चलते तीन दिनों का अवकाश रहेगा।
बता दे कि यह सम्मेलन पहले 21 और 22 को होना था लेकिन राज्य में अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं के चलते समय में बदलाव किया गया था। वहीं 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतलकालीन अवकाश रहेगा। ऐसे में 10 दिनों तक लगातार बच्चों की फिर छुट्टियां रहेगी।



