Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में चोरों की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार ऐसी खबरों से आमजन भय में है। ऐसी ही खबर गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आयी है। घटना घड़सीसर रोड़ क्षेत्र की है। जहां पर पन्नालाल दुग्गड़ के मकान में चेारों ने सेंधमारी कर माल पार कर लिया।


जानकारी के अनुसार मकान मालिक मंदिर के दर्शन के लिए गए थे, पीछे से तीन जने जेवरात व नगदी चुरा कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस सम्बंध में गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर सोने,चांदी के जेवरात चोरी किए है। माल कितने रूपए का चोरी हुआ है। इस बारे में जानकारी ली जा रही है साथ ही आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है।



