Bikaner News सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल गुरूवार को मूंगफली तुलाई में पैसे लेने की शिकायत को लेकर विधायक जेठानंद व्यास मंड़ी पहुंचे। जहां पर विधायक व्यास ने जमकर ठेकेदार को लताड़ लगाई और किसानों से पैसे लेने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान विधायक व्यास ने मौके पर मौजूद ठेकेदार और अधिकारियों को रिश्वत लेने के आरोप लगाए। जिसको लेकर अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


जिसमें खुद को अधिवक्ता बताने वाला व्यक्ति कहता हे कि हम भी आपके कार्यकर्ता है लेकिन ऐसे भेदभाव मत करों। वीडियो में अधिकारी को सस्पेंड करने की बात को लेकर विवाद होता दिख रहा है। जिसमें खुद को मुकुंद व्यास बताने वाला सख् कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि ऐसे मत करों हम भी आपके कार्यकर्ता है और चुनाव में भागे है। सस्पेंड करवाने की क्या बात हो गयी।
जिस पर विधायक ने वापिस जवाब दिया कि जांच करवाएंगे तो मुकुंद व्यास ने भी सहमति के साथ कहा कि करवाओं जांच लेकिन संस्पेड़ वाली क्या बात है। इस दौरान काफी देर तक दोनो के बीच में बातचीत होती रही। दरअसल कल गौण मंडी में मूंगफली तुलाई को लेकर विवाद के बाद का यह वीडियो बताया जा रहा है।



