वीर एकलव्य युवा विकास समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, न्याय व मुआवजे की मांग-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। वीर एकलव्य युवा विकास समिति के पदाधिकारियों ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर रेंज सोलर प्लांट, शरह किशनायत की सर्विस लाइन से करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसे देवकिशन नायक के मामले में न्याय दिलाने तथा पीडि़त परिवार को तत्काल आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है।

 

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त घटना को घटित हुए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न तो संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे हैं और न ही प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की गई है। इस लापरवाही को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सोलर प्लांट की सर्विस लाइन खुले में व बिना पर्याप्त सुरक्षा मानकों के बिछाई गई है, जिससे आमजन व पशुपालकों के लिए हमेशा खतरा बना हुआ है। इसी घोर लापरवाही का परिणाम है कि निर्दोष ग्रामीण देवकिशन नायक को करंट लगने से गंभीर चोटें आईं और उनका जीवन संकट में पड़ गया।

 

वीर एकलव्य युवा विकास समिति ने प्रशासन से मांग की है कि—पीडि़त देवकिशन नायक के इलाज का संपूर्ण खर्च कंपनी द्वारा वहन कराया जाए।
पीडि़त परिवार को उचित एवं तत्काल आर्थिक मुआवजा दिया जाए। रेंज सोलर प्लांट प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही एवं सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। क्षेत्र में बिछाई गई सभी सर्विस लाइनों की सुरक्षा ऑडिट कराई जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

समिति के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही पीडि़त को न्याय नहीं मिला और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वीर एकलव्य युवा विकास समिति ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन एवं संबंधित कंपनी की होगी। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि विकास के नाम पर आमजन की जान से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन को चाहिए कि वह पीडि़त परिवार के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित निर्णय ले और दोषियों को कानून के कठघरे में खड़ा करे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!