Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज नथूसर गेट के बाहर स्थित कार्यालय में एक जनवरी से दस जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय पुष्करणा चैलेंज क्रिकेट कप के मैचों का कार्यक्रम एवं ट्रॉफी का विमोचन किया गया। इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। इनको लॉटरी द्वारा चार गु्रपों में बांटा गया है। इस कार्यक्रम में विधायक जेठानंद व्यास, राम व्यास, संजय आचार्य, मानक व्यास, किसन लाल ओझा, शक्ति रंगा और संस्था के संरक्षक महेंद्र व्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।



संस्था को नवरत्न व्यास पप्पू पुलिस द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में 16 टीमों को चार गु्रपों में बांटा गया। जिनमेें ए गु्रप में फलोदी, बाबा रामदेव,जय श्री राम,दोस्ती और बी गु्रप में पुष्करणा एकेडमी, वीर दल,, बी जी सी सीनियर, काकड़, सी ग्रुप में पुष्करणा यंग स्टार, आशापुरा इलेवन, उदयपुर,श्री कोलायत और डी गु्रप में आर एम सी, बी जी सी, सरदारशहर, टीडेजा इलेवन को शामिल किया गया है। संरक्षक महेंद व्यास द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया और पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गयी है।



