Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कतरियासर जसनाथ जी मंदिर से चोरी हुए करीब 40 किलो के चांदी के छत्र का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते करीक तीन महीनों पूर्व इसी चांदी के छत्र की बरामदगी को लेकर सघंर्ष समिति ने कई दिनों तक धरना, प्रदर्शन किया। धरना और प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने सघंर्ष समिति को आश्वासन दिया था कि एक महीने के भीतर ही वारदात को पर्दाफाश कर दिया जाएगा। ऐसे में अक्टूबर 2025 के बाद जनवरी बीत रही है लेकिन वारदात को पर्दाफाश नहीं होने से सघंर्ष समिति ने एक बार फिर आक्रोश जताते हुए पैदल कूच कर दिया है।


सघंर्ष समिति के अजय सिद्ध ने बताया कि वर्ष 2023 के अप्रैल में जसनाथ जी महाराज के मंदिर से करीब 40 किलो चांदी का छत्र चोर ले गए थे। जिसको लेकर मुकदमा भी दर्ज है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अजय ने बताया कि अब हमारा सब्र जवाब दे रहा है। ऐसे में 25 जनवरी की दोपहर को युवाओं ने पैदल ही बीकानेर के लिए कूच कर दिया। युवा कल 27 जनवरी को बीकानेर कलेक्टे्रट पर ज्ञापन देंगे।
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भंवरलाल कूकणा ने बताया कि प्रशासन ने हमें एक महीने का समय मांगा था लेकिन तीन महीने बीत गए है। तीन महीनों में ना तो पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार किया है ओर ना ही गुरू महाराज का अब तक छत्र बरामद किया गया है। कूकणा ने कहा कि युवाओं का सब्र अब जवाब दे रहा है। ऐसे में युवाओंं ने बीकानेर के लिए कूच कर दिया है। आगे आंदोलन का क्या रूख होगा इस बारे में जल्द ही जानकारी भी दी जाएगी।


