
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज से तीन दिवसीय बिकाणा मुद्रा महोत्सव की शुरुआत गंगाशहर रोड स्थित अग्रवाल भवन मे हुई। बीकाणा न्यूमिस्मैटिक सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित इस मुद्रा महोत्सव में आज करीब 2000 लोगो ने अवलोकन किया। स्कूली विद्यार्थियों के अलावा सिक्को के शौकीन लोगों का हुजूम अग्रवाल भवन में उमड़ा । देहरादून से आए हरमिंदर छाबड़ा ने प्राचीन सभ्यताओं के सिक्कों के अलावा देश विदेश की मुद्राओं की भी जानकारी दी । सिक्को की प्रमुख मैगजीन न्यूमिस इंडिया के संपादक दिनेश भाटिया ने नए नोटो में स्टार श्रृंखला के बारे में बीकानेर के स्थानीय लोगों को जागरूक किया ।



संस्था के अध्यक्ष किशन सोनी ने बताया कि अगले दो दिनों तक करीब बीकानेर जिले सहित आस पास के हजारों लोग इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। संस्था के कन्हैयालाल सोनी ने आज बीकानेर के वरिष्ठ मुद्रा संग्रहकर्ताओ के साथ बिकाणा मुद्रा महोत्सव के कलेंडर का विमोचन भी किया । विमोचन समारोह में आर्ची मारू, जशवंत पारख, पुनीत सोनी ,नरेंद्र जी दुगड़ उपस्थित रहे ।



