Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अपने काम से खेत जा रहे व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में मलकीसर बड़ा निवासी हरदयाल पुत्र किशनाराम ने प्रेमसुख, जयराम, हरीराम, पार्वती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 19 सितंबर से 1 दिसंबर के बीच की बताई जा रही है।


प्रार्थी ने बताया कि वह ट्रेक्टर लेकर खेत में स्प्रे करने के लिए जा रहा था। इस दौरान आरोपी गाड़ी लेकर आए और उसका रास्ता रोककर ट्रेक्टर की चाबी निकाल ली। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि पांच दिन पूर्व भी आरोपियों ने ढ़ाणी में आकर मारपीअ की और सोने के सामान छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



