Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला आज बीकानेर पहुंचे। उनके साथ जेजेपी के प्रदेश सचिव बाकिशन नैन और वीर तेजाजी मंदिर खरनाल कमेटी राजस्थान प्रभारी बिट्टू नैन, समीर अली,करण चौधरी,जगदीश सियाग,बलराम कूकना आदि साथ रहे। बीकानेर पहुंचने पर चौटाला किसान केसरी और दिग्गज नेता रामेश्वरलाल डूडी के निवास स्थान पहुंचे।


जहां पर चौटाला ने डूडी को श्रद्धाजंलि दी और परिजनों से मुलाकर कर शोक संवेदना प्रकट की। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि स्व. रामेश्वर डूडी का जीवन किसान, मजदूर और आमजन के हक की लड़ाई के लिए समर्पित रहा है। उनके साथ बिताए अनेक अविस्मरणीय पल सदैव स्मरणीय रहेंगे। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस दु:ख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।






