Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महिला सिक्योरिटी गार्ड के साथ मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाने और दुष्कर्म करने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में पीडि़ता ने अपने साथी सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने बताया कि वह बीछवाल की रहने वाली है और वर्तमान में बीकानेर में रहती है। उसकी पहली शादी जिस व्यक्ति से हुई थी उसने उसे 2020 में मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इसके बाद वह अपने पीहर में रहने लगी।


पीहर में रहने के दौरान ही उसने सिक्योरिटी गार्ड की नोकरी शुरू की। इस दौरान उसकी दोस्ती आरोपी के साथ हुई। प्रारंभ में दोनों के बीच बातचीत होने लगी। जनवरी 2025 में जब पीडि़ता की तबीयत बिगड़ी, तो आरोपी ने इलाज के बहाने उसके घर आना-जाना शुरू किया।
पीडि़ता ने बताया कि 25 अप्रैल को आरोपी उसके किराये के घर पर मिठाई का डिब्बा लेकर आया और कहा कि यह प्रार्थना का प्रसाद है। मिठाई खाने के कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई। जब होश आया, तो वह नग्न अवस्था में थी और आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।
इसके बाद आरोपी उसे बाहर भी ले गया। जहां पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडिता के अनुसार आरोपी ने उसे डरा धमकाकर कई मर्तबा पैसे भी ले लिए बाद में आरोपी के परिजनों ने भी उसे धमकाया और कहा कि अगर तूने कुछ किया तो तुझे जान से मार देंगे और फोटो वायरल कर देंगे। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के तहत मामला दर्ज किया है।



