Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस थाने में सर्व समाज के लोगों द्वारा युवती को ढूंढने की मांग को लेकर हंगामा कर देने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने से जुड़ी है। जहां पर आज सर्वसमाज के सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया और करीब 8 दिनों से लापता युवती को बरामद करने मांग की।


इस दौरान थाने में जमकर हंगामा हुआ। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस युवती को ढूंढने का प्रयास ही नहीं कर रही है। ऐसे में युवती के साथ कुछ भी हो सकता है। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी। वहीं पुलिस के अधिकारी भी लगातार प्रदर्शन करने वाले लोगों से समझाइश करते रहें।






