Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिकअप द्वारा आगे चल रही बाइक के टक्कर मारने और मौके पर ही युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के एनएच-11 हेमासर फांटे पर 16 अक्टूबर की है। इस सम्बंध में कल्याणसर पुराना निवासी जेठाराम ने अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थी ने बताया कि उसका भांजा ओमप्रकाश अपनी पत्नी बालीदेवी के साथ बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसका भांजा पिकअप के नीचे आ गया और मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं उसकी ओमप्रकाश की पत्नी बालीदेवी के हाथ,पैर टूट गए। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






