Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हथियारों से लैस होकर लोगों द्वारा मारपीट करने और पैसे छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जामसर पुलिस थाने में बदरासर निवासी मांगूसिंह ने बजरंग, राजवीर, हिम्मत व नेपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


घटना बदरासर में 25 जनवरी की दोपहर को 3 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर आए। परिवादी ने बताया कि आरोपी हथियारों से लैस थे। आरोपियों ने आते ही उसके साथ मारपीट की और पैसे छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


