You are currently viewing दो अवैध देशी कट्टे और 20 कारतूस के साथ एक गिरफ्तार,नाबालिग निरूद्ध-Bikaner News

दो अवैध देशी कट्टे और 20 कारतूस के साथ एक गिरफ्तार,नाबालिग निरूद्ध-Bikaner News

Bikaner News मुक्ताप्रसाद पुलिस की कार्रवाई
एसएचओ धीरेन्द्र सिंह की टीम ने की कार्रवाई
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है साथ ही एक नाबालिग को निरूद्ध किया हे। यह कार्रवाई मुक्ताप्रसाद पुलिस थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने की है। पुलिस टीम ने ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने पहली कार्रवाई रेलवे वर्कशॉप के पास की है। जहां पर पुलिस टीम ने 21 वर्षीय साहिल जैदी को देशी कट्टा व 6 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी कार्रवाई पूगल रोड़ ओवरब्रिज पर करते हुए एक नाबालिग के पास से 1 देशी कट्टा व 14 कारतूस जब्त किए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत,सुरेन्द्र कुमार,लाखाराम,छगनलाल,काशीराम,भंवरलाल,पंकज,भ्भुरसिह शामिल रहें।