bikaner news राजस्थान 1st न्यूज,बीकोनर। रास्ता रोककर मारपीट करने और तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया हे। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में रामपुरा बस्ती निवासी शकील ने प्रदीप,सुरेन्द्र,प्रभुदयाल व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पानी की टँकी के पास रामपुरा बस्ती गली नं. 1 में 31 मार्च की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोका और मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने मारपीट करते हुए उसकी सोने की चैन,बाइक में तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।