Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार चोरी की वारादातों से आमजन भयभती है। ऐसी ही खबर कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आयी है। इस सम्बंध में रानी बाजार क्षेत्र में रहने वाले उस्मान अली ने निखिल,लालू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्र्रार्थी ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात से 23 अक्टूबर की सुबह के बीच आरोपी उसके घर से दो सिलेंडर उठाकर ले गए। जिनमें एक भरा हुआ था और दूसरा आधा भरा हुआ था। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






