Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले में लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी की वारदातें सामने आ रही है। ऐसी ही खबर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आयी है। इस सम्बंध में मोमासर बास पानी की टंकी के पास रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र भगवानाराम सोनी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर घर से सोने का एक हार, सोने की तीन बींटी, सोने की एक चैन, बच्चे के हाथ का सोने का कड़ा, चांदी की एक कटोरी, संदूक में रखे हुए 55000 रूपए, सूटकेश में रखे हुए 7 हजार रूपए और बच्चों के गुल्लक में रखे हुए 5000 रूपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


