Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध धारदार हथियार को पुलिस ने जब्त किया हे। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस ने नाथजी धोरा क्षेत्र में 25 जनवरी की शाम को जब्त की है। पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवक हाथ में धारदार हथियार तलवार लेकर घूम रहा था। जब उसे उसके लाइसेंस सम्बंधी जानकारी लेनी चाही तो उसके पास कुछ भी जानकारी नही थी। जिस पर पुलिस ने युवक के पास से धारदार हथियार को जब्त किया हे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के बाद युवक को आजाद कर दिया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




