Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एमडीवी चैलेंज कप सीजऩ 2 का भव्य शुभारंभ 6 दिसंबर 2025 को हुआ। इस सीजन में कुल 7 टीमों ने भाग लिया है। सभी मुकाबले नाइट मैचों के रूप में खेले जा रहे हैं। आज 7 मैच आयोजित होंगे, जिनमें प्रत्येक मुकाबला 8 ओवर का होगा। हर टीम में 6 खिलाड़ी शामिल हैं। पहले मैच में भेरू नाथ क्लब का सामना बाबारामदेव क्लब से होगा।


यह पूरा टूर्नामेंट छोटे बच्चों द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसमें आयुष व्यास और नवरत्न पुरोहित की अहम भूमिका रही है। अन्य बच्चों ने भी आयोजन में उत्कृष्ट योगदान दिया है। समस्त मोहल्ले वासी मुरलीधर व्यास क्लोनी में इस आयोजन का आनंद ले रहे हैं। मुख्य अतिथि सुरेंदर श्रीमाली, महदेव मिदार के पुजारी, द्वारा इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।



