Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विवाहिता का रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में 23 वर्षीय विवाहिता ने हेमराम,विमला,शिवदेवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 4 नवंबर को दोपहर की 4 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि वह जा रही थी।


इस दौरान आरोपियों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे कहा कि आज तेरे को जाने नहीं देंगे और मारने की धमकी दी। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ लाठी से मारपीट कर चोटें पहुंचाई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



