Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे व्यक्ति को टैक्सी द्वारा टक्कर मारने और मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के पूगल फांटा बस स्टैंड के पास सुबह करीब 10 बजे की है।


इस सम्बंध में नयाशहर थाने के पुलिसकर्मी अमर ङ्क्षसह ने जानकारी देते हुए बताया कि मूलाराम बीकानेर से गांव गजनेर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान अचानक से एक टैक्सी ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गिर गया और मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है ।



