Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर के बाहर पेशाब कर रहे युवक को उठा ले जाने और मारपीट करने के साथ कथित तौर पर पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कालू पुलिस थाने में पीडि़त के पिता ने राजुराम, कोजुराम, सीयाराम और उनकी पत्नियों के खिलाफ आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 22 दिसंबर की रात की बताई जा रही है।


परिवादी ने बताया कि उसका बेटा घर के बाहर पेशाब कर रहा था। इस दौरान आरोपी आए और उसे पकड़कर अपने घर पर ले गए। आरोपियों ने उसका अपहरण घर पर ले जाकर बांध दिया। परिवादी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके बेटे के साथ मारपीट की और कथित तौर पर पेशाब भी पिलाया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



