Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क पर अचेत अवस्था में मिले व्यक्ति की बीमारी के चलते मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पाुलिस थाना क्षेत्र के बान्द्राबास की है। जहां पर अचेत अवस्था में व्यक्ति मिला था। जिसे समाजसेवी आदर्श शर्मा द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अज्ञात व्यक्ति की पीबीएम में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस सम्बंध में आदर्श शर्मा ने कोटगेट थाने में मर्ग दर्ज करवायी हे । फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।




