Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर शहर में युवक द्वारा अपने ऊपर ज्वलंतशील पदार्थ उड़ेलकर आग लगाने का प्रयास करने की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के कोठारी हॉस्पीटल के पास की है। जहां पर एक व्यक्ति ने अपने ऊपर ज्वलंतशील पदार्थ उड़ेल लिया और आग लगा ली। जिससे वह बुरी तरीके से झुलस गया। आसपास के लोगों के सहयोग से उसे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया है।
जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर मामले की जांच में जुटी है। इस सम्बंध में नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि करीब 45 वर्षीय नारायण शर्मा है जो कि मानसिक रूप से बीमार है और अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर आग लगा ली। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की बीते दो वर्षो से इलाज भी चल रहा है।