Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और एमवी एक्ट को लेकर आईजी ने बीकानेर रेंज के थानाधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। आईजी कार्यालय से इस सम्बंध में आदेश जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि रेंज कार्यालय द्वारा तैयार ट्रेफिक मैनेजमेंट पोर्टल पर आंकडों के विश्लेषण से सड़क दुर्घटना,नियंत्रण हेतु एमवी एक्ट के तहत कम की गई कार्यवाही के चलते कम कार्रवाई वाले थानाधिकारियों को चेतावनी दी जाती है कि आगामी एक महीने सड़क दुर्घटना को नियंत्रण में करने के लिए अधिक से अधिक चैकिंग अभियान चलाया जावे और नियमों की पालना नहीं करने वालों पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जावे।


आईजी की ओर बीकानेर रेंज के चारों जिलों के कम कार्यवाही वाले थानाधिकारियों को चेतावनी जारी की गयी है। जिनमें बीकानेर जिले के बज्जू, खाजूवाला, गजनेर, सदर, गंगाशहर, कालू, पांचू, हदां, पूगल, रणजीतपुरा, शेरूणा, दंतौर, देशनोक शामिल है।
इन सभी थानाधिकारियों को आगामी एक महीने में अभियान चलाकर नियमों की पालना करवाने, स्पीड़ नियंत्रित करवाने और नियमों की पालना नहीं करने पर कार्यवाही करने के आदेश दिए गए है।



