Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। टैक्टर की टक्कर से बालिका की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर क्षेत्र के पदमाराम के घर के सामने गांव जैसा लूणकरणसर में 20 जनवरी की शाम की है। इस सम्बंध में जैसा निवासी सोहनलाल खाती ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बालिका को टक्कर मार दी। जिसके चलते बालिका कंचन की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




