Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। किसान के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर आग लगाने की खबर सामने आयी है। घटना कोलायत थाना क्षेत्र के झझु गांव की रोही की है। जहां पर एक किसान के घर में चोरी कर आग लगा दी गयी। अज्ञात लोगों ने खेत में बने मकान को निशाना बनाते हुए पहले कीमती कृषि उपज व घरेलू सामान चोरी किया और उसके बाद मकान में आग लगाकर सबूत मिटाने की कोशिश की। इस घटना में किसान को लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार मान्याणा निवासी मांगीलाल जाट शनिवार को अपने खेत में फेरा देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि खेत में बने मकान में आग लगी हुई है और मकान आग से क्षतिग्रस्त हो चुका है। आग बुझने के बाद जब मकान के अंदर जांच की गई तो पता चला कि एक कमरे में रखा 4 क्विंटल ग्वार, 5 क्विंटल मोठ, 50 किलो मूंग, 20 किलो तिल, 20 किलो मतीरे के बीज, साथ ही 10 माचे, 10 रजाइयां और 10 पथने अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
पीडि़त किसान का आरोप है कि चोरी के बाद जानबूझकर मकान में आग लगाई गई, ताकि घटना से जुड़े कोई सबूत मौके पर न बचें। सूचना मिलने पर कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।



