राष्ट्रीय उपलब्धियों से गौरवान्वित प्रतिभाओं का सम्मान समारोह-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक, नोखा में विद्या, संस्कृति और उत्कृष्टता से ओत-प्रोत प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अत्यंत गरिमा और उत्साह के साथ किया गया। विद्यालय प्रांगण आज उन शिष्य-रत्नों के स्वागत में आलोकित हुआ, जिन्होंने परिश्रम, अनुशासन और साधना के बल पर राष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।

 

समारोह में उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अटल टिंकरिंग लैब—टेकथोन 2025 राष्ट्रीय स्तर पर आईआईटी दिल्ली में भाग लिया। जिसमें चयनित भैया द्वारा बनाए के मॉडल के कॉफी टेबल विथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुकलेट में साक्षात्कार प्रकाशित होगा। अखिल भारतीय गणित प्रतियोगिता जालंधर, पंजाब में, अखिल भारतीय विज्ञान प्रतियोगिता मेरठ, उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय शारीरिक प्रतियोगिता हासन, बैंगलोर में अपनी योग्यता सिद्ध करते हुए चयन प्राप्त किया और विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम उज्ज्वल किया।
इन विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र, स्मृति-चिह्न एवं मेडल द्वारा सम्मानित किया गया। पूरा कार्यक्रम तालियों की गूंज और प्रेरणा की ऊर्जा से भरा रहा।

 

विद्यालय के पूर्व छात्र व विश्व हिन्दू परिषद के मंत्री सतीश झंवर तथा सुप्रसिद्ध युवा उद्यमी एवं समाजसेवी राहुल धारणिया ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। विद्यालय दोनों वक्ताओं ने विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए विद्यालय की विद्या भारती परंपरा, उसके उद्देश्य, चरित्र-निर्माण की अनूठी शिक्षा पद्धति तथा राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

झंवर ने कहा विद्या भारती की शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं, यह जीवन के हर क्षेत्र में संस्कार, सेवा, राष्ट्रभक्ति और श्रेष्ठता का भाव जगाती है। आज के ये प्रतिभाशाली विद्यार्थी उसी संवेदनशील और सशक्त शिक्षा के जीवंत उदाहरण हैं।

धारणिया ने अपने संबोधन में कहा विद्यालय ने हमेशा विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, कर्मठता और ध्येय-निष्ठा का संस्कार रोपा है। यही कारण है कि इस संस्था के छात्र जहाँ भी जाते हैं, अपनी पहचान उत्कृष्टता से बनाते हैं। आज सम्मानित हुए ये सभी भैया सम्पूर्ण समाज के लिए प्रेरणा हैं।विद्या मन्दिर को दो 4के स्मार्ट पैनल देने का आश्वासन दिया ।

प्रधानाचार्य आशीष डागा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा यह सम्मान केवल उपलब्धियों का उत्सव नहीं, बल्कि उन अनगिनत प्रयासों का आदर है जो विद्यार्थियों, अभिभावकों और गुरुजन ने वर्षों तक समर्पण के साथ किए हैं। विद्यालय परिवार ऐसे अवसरों को ऊर्जा, प्रेरणा और नये संकल्पों का स्रोत मानता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे निरंतर परिश्रम, विनम्रता और संस्कार के साथ जीवन पथ पर आगे बढ़ते रहें और समाज तथा राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान दें। कार्यक्रम राष्ट्रगान और आभार प्रकट के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थी आचार्य आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!