Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति का प्लॉट में शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के छगाणी पैलेसे रामदेव नगर में 4 नवंबर की है। इस सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका साढू ओमप्रकाश जो कि मानसिक रूप से बीमार था।


4 नवंबर को घर से किसी काम जाने का बोलकर निकला था लेकिन काफी समय तक नहीं आने पर उसकी तलाशी की गयी। तलाश के दौरान घर से करीब 300 मीटर दूर प्लॉट में बेहोशी की हालात में मिला जिसके पास से एक जहर की बोतल भी मिली। परिवादी ने बताया कि उसे बेहोशी की हालात में अस्पताल ले गए। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



