Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवती द्वारा अपने ही घर में चोरी को लेकर मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में इंदपालसर निवासी गोरधनराम ने अपनी बेटी लक्ष्मी,मांगीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना इंदपालसर राईकान में 29 मार्च की सुबह की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी मांगीलाल की सह पर उसकी बेटी लक्ष्मी ने घर से आभूषण और नकदी चोरी कर ली। प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी ने घर से अपनी मां के संदूक में से सोो की रखड़ी,गलपटियां,कानों के लूंग,झुमरा,बिंटी,चांदी की पायल,30 हजार रूपए नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।