
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिछले 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक लगातार पश्चिमी विशोभ के कारण शोभाना ग्राम पंचायत क्षेत्र में किसानों की मुंग मोठ बाजरा गवार तिल मुंगफली नरमा की सिंचित और असिंचित फसलों में नुकसान हुआ।



जिसको लेकर किसानों ने नोखा एसडीएम,नोखा तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर विशेष गिरदावरी करवाकर आपदा अनुदान मुआवजा दिलाने की मांग की है और साथ ही फसल बीमा क्लेम भी दिलवाया जाए। इसके लिए शोभाना ग्राम पंचायत से गांव के पूर्व सरपंच महोदय ठाकुर,मेघ सिंह,वर्तमान सरपंच गुलाब राम, पूर्व सरपंच हीराराम गांव के किसान भीम सिंह, नारायण सिंह,राजू सिंह,सुरेंद्र सिंह खींची,बगता राम मेघवाल गोपाराम मेघवाल,युवा किसान नेता भगत सिंह,महेंद्र सिंह,कालूराम ब्राह्मण,छतर सिंह,पाबू दान सिंह रूपावत और गांव के 20-25 अन्य किसानों ने उपखंड अधिकारी से मिलकर बताया कि फसल बुवाई के समय खेतों में कातरा का प्रकोप हुआ।

जिसके कारण भी किसानों को नुकसान हुआ और अब जब बची बचाई फसल पकाई पर आई तो पश्चिमी विशोभ के कारण कटाई की हुई फसलों में बारिश के कारण नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार और प्रशासन जल्द से जल्द मुआवज दे ताकि किसानों को राहत मिल सकें।






