Bikaner News


– हमारे स्वीकृत करवाएं काम भी पूरे नहीं करवा पाएं दो सालों में
– प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल पर कांग्रेस नेताओं ने की प्रेसवार्ता
– पूर्व और पश्चिम विधायकों पर काम नहीं करवाने का आरोप
– डॉ. कल्ल बोले- पश्चिम विधायक तो मेरा ही नाम लेते रहते हैं
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश सरकार के दो साल पूर्ण होने पर भाजपा इसे सुशासन का नाम देकर आमजन तक जा रही है। भाजपा अपने दो साल को लेकर योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रही है और इन दो सालों का सुशासन बता रही है।
वहीं दूसरी और कांग्रेस ने इन दो सालों को खोखले दावे और वादों की सरकार कहा है। इसी को लेकर आज कांग्रेस नेताओं ने आज एक प्रेस वार्ता की। जिसमें पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला,गोविंदराम मेघवाल, जिला अध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल, पूर्व अध्यक्ष यशपाल गहलोत, जिया उर रहमान, जावेद पडि़हार शामिल रहें।
प्रेस वार्ता के माध्यम से कांग्रेस के सभी नेताओं ने भाजपा के दो साल के शासन पर जमकर प्रहार किया। कांग्रेसन नेताओं ने कहा कि भाजपा ने दो सालों में कुछ भी नहीं किया और केवल आमजन को अंधेरें में रखने का काम किया है।
पूर्व मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने कहा कि हमारे सरकार के समय जो काम करवाए गए थे वर्तमान के भाजपा विधायक उन्ही का लोकार्पण अपने नाम से करवा रहें है जबकि खुद कुछ नहीं कर पाए। कल्ला ने कहा कि मेरे आग्रह पर हमारी सरकार ने 35 करोड़ रूपए कोटगेट और सांखला फाटक के लिए स्वीकृत किए थे लेकिन दो सालेां में वर्तमान सरकार और विधायक एक ईंट तक नहीं लगा सकें और ना ही इसे आगे बढ़ा सके।
डॉ.कल्ला ने कहा कि पीबीएम में भी साढ़े बारह करोड़ से कार्डियोलॉजी का सेंटर ऑफ एक् सीलेंट वो नहीं बना सकें। पैसे मंजूर है और दानदाता भी तैयार है लेकिन ना तो कमेटी बनी और ना ही काम आगे बढ़ा। डॉ. कल्ला ने कहा कि 45 करोड़ की लागत से आयुर्वेद कॉलेज हमने स्वीकृत करवाया था लेकिन वो नहीं बना है। पब्लिक हेल्थ साइंस कॉलेज जो कि प्रदेश के तीन जिलों में स्वीकृत हुआ था दो जिलों में तो क्लासे शुरू हो गयी है लेकिन बीकानेर में कुछ नहीं हुआ।
डॉ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर शहर के दोनो विधायक विधानसभा में बीकानेर की समस्याओं के लिए कभी बोलते ही नहीं है। कल्ला ने कहा कि मैने तो कभी सुना नहीं है कि बीकानेर के लिए दोनो विधायक बोलते हो।
डॉ. कल्ला ने कहा कि दोनो विधायक बीकानेर के विकास के लिए कभी नहंी बोलते है। में खुद पूर्व की विधायक के साथ विधानसभा में रहा हूं लेकिन कभी नहीं बोलते वो। वहीं पश्चिम विधायक को लेकर डॉ. कल्ला ने कहा कि हमारे पश्चिम के विधायक भी बोलते है जो मेरे बारे में जरूरत बोलते रहते हैं और मेरे को ज़िंदा करते रहते है। जबकि में तो सोच रहा हूं कि अब हमें युवाओं को आगे लाना चाहिए।
वहीं पूर्व अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि दो सालों के राज में भाजपा ने कुछ भी नहीं किया है। जनता त्रस्त है और मूलभूत सुविधाओ के लिए भी चक्कर निकालने को लेकर परेशान है। गहलोत ने कहा कि चाहे बिजली की बात हो,पानी की बात हो या फिर चिकित्सा सुविधा की बात हो चारों तरफ जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है और भाजपा देा सालों के कार्यकाल को सुशासन बताते हुए झूठे दावों के साथ रथ घुमा रहे हैं।
वहीं डॉ. कल्ला ने गोचर को लेकर भी सरकार से सवाल किए कि सरकार गोचर को लेकर निर्णय नहीं कर पा रही है और सरकार में निर्णय लेने की क्षमता तक नहीं है। कल्ला ने कहा कि गोचर को अराजीराज कर दिया गया है लेकिन सरकार निर्णय नहीं कर पा रही है कि आखिर अराजीराज रखा जाएगा या फिर गोचर को गोचर ही रखा जाएगा। कल्ला ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने समय रहते इस पर निर्णय नहीं किया तो कांग्रेस गोचर भूमि को लेकर सड़कों पर उतरेगी और इसके लिए कुछ भी करना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे।



