Bikaner News हॉस्पीटल में मरीज की मौत पर हुआ था हंगामा
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों एक मरीज की मौत पर हुए बवाल के बाद अब आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के टीकमचंद स्वामी ने युवा कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा,श्रीकिशन गोदारा,हरिराम गोदारा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर सादुलगंज में 24 अगस्त की शाम को करीब 7 बजे के आसपास की है।
इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के डॉ. बाबूलाल स्वामी के कक्ष में युवा घुसे और दुव्र्यवहार किया। परिवादी ने बताया कि रामनिवास सहित अन्य लोगों ने अपराधिक कृत्य करने का प्रयास किया और डॉ. स्वामी को 10 लाख रूपए देने की मांग की साथ ही धमकी दी कि दस लाख रूपए नहीं दिए तो आपको बदनाम करेंगे। परिवादी ने बताया कि इन लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया ओर शीशा फोड़ दिया। अस्पताल कर्मचारियों को धक्का दिया और चैंबर का शीशा फोड़ते हुए फाइलें फाड़ दी। परिवादी ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
दरअसल बीते दिनों एक मरीज के गलत इलाज को लेकर आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर में हंगामा हो गया था। जिसमें एक मरीज की मौत हो गयी थी। जिस पर परिजनों और कांग्रेस के युवा नेताओं ने मौके पर हंगामा कर दिया ओर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए थे। परिजनों ने बताया था कि डॉ. ने हमारे से बिना किसी रसीद के 20 हजार रूपए ले लिए थे साथ ही गलत इलाज किया और कई घंटो तक हमारे मरीज के बारे में कोई जानकारी तक नहीं दी। जिसके बाद मौत की ही सूचना दी गयी। इसी को लेकर हंगामा हो गया था।