राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलसुबह हादसा हो जाने की खबर सामने आई है। घटना लूणकरणसर के कस्तूरिया गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-62 की है। जहाँ पर गुरुवार सुबह घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया। लूणकरणसर से बीकानेर जा रही एक यात्री बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई।


हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। सभी घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है, जहां एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। टोल कार्मिक राकेश गर्वा ने बताया कि पंजाब निवासी परिवार रामदेवरा में धोक देकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान कस्तूरिया गांव के पास घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से उनकी कार सामने से आ रही बस से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी त क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय बस में सवार यात्रियों किसी प्रकार की चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित बताए रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात व्यवर को सुचारु करवाया। आसपास के लोगो के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुचाया गया है जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है।


