Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़कों पर बेवजह आवाज करने और आमजन को परेशान करने वालों पर पुलिस का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में आज यातायात पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर और हार्न पर बुलडोजर चलाया है।


यातायात पुलिस ने 6 महीने में की गई कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए साइलेंसर और हार्न को नष्ट किया गया हे। पुलिस ने 137 साइलसेंर और हार्न को नष्ट किया है। यातायात प्रभारी नरेश निर्वाण ने बताया कि कुछ लोग शौक पूरा करने के लिए मॉडिफाई साइलेंसर और तेज आवाज वाले हॉर्न लगाकर सड़क पर शोर मचाते हैं, जिससे आमजन को परेशानी होती है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। निर्वाण ने कहा कि इसी कड़ी में 137 साइलसेंर और हार्न को नष्ट किया गया है।






