Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर रेंज में लगातार नशीले पदार्थो की बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है। अंतरर्राष्ट्रीय बॉर्डर होने के चलते लगातार पाकिस्तान की और से हेरोइन,एमडी के साथ-साथ हथियारों की तस्करी होती रही है। इसी के चलते बीकानेर आईजी हेमंत शर्मा द्वारा नशीले पदार्थो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।


इसी कड़ी में हनुमानगढ़ पुलिस ने नशे के बड़े नेटवर्क का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने करीब 10 करोड़ की एमडी जब्त की है। टाउन पुलिस ने सूचना के आधार पर जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस-वे पर कोहला पुल के पास नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए 6 किलो से अधिक एमडीएमए और 3 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को पकड़ा है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फलोदी जिले के लोहावट थाना क्षेत्र के चंद्रनगर निवासी संतोष (31) और हंसादेश, तहसील लोहावट निवासी रमेशचंद्र उर्फ शंकर (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से मादक पदार्थों के अलावा एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी, अवैध हथियार और मारपीट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।



