Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। छतरगढ़ क्षेत्र के 3 डीएसएम खरबारा निवासी बॉर्डर होमगार्ड जवान अमरसिंह के निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि बजरी माफिया की लापरवाही के चलते हुए एक दर्दनाक हादसे में जवान अमरसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को अजमेर जिले के बड़ली क्षेत्र के पास जवान अमरसिंह बजरी माफिया की गतिविधियों को रोकने के लिए ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान एक जेसीबी चालक ने लापरवाही बरतते हुए गेट के साथ जवान को टक्कर मार दी। हादसे में जवान को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
मृतक के भाई मेहताब सिंह की रिपोर्ट पर अजमेर जिले के भिनाय थाना में संबंधित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है।
जवान अमरसिंह का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव 3 डीएसएम खरबारा लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, होमगार्ड विभाग के जवान और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहेंगे
घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बजरी माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और शहीद जवान के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।


