Bikaner News ये पीबीएम है यहां सब चलता है
राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। अव्यवस्था और लापरवाही के चलते सुर्खियों में रहने वाले संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम से एक बार फिर लापरवाही की खबर सामने आयी है। घटना महाराजा सीटी स्कैन काउंटर की है। जहां पर अव्यवस्था का आलम यह है कि काउंटर के पीछे स्टॉफ की गाडिय़ां खड़ी दिखी। ये दृश्य अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।


सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष वेद व्यास, देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर, भाजपा नेता विक्रम सिंह राजपुरोहित, मीडिया संयोजक भव्य दत्त भाटी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान टीम ने काउंटर के पीछे खड़े मिले वाहनों को देखकर कर्मचारियों की मनमर्जी और नियमों की खुली धज्जियां उड़ती दिखी।
वेद व्यास ने इस पूरे मामले पर पीबीएम प्रशासन को शिकायत दर्ज करवाई और स्पष्ट कहा कि जब आम आदमी को अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़ा करना पड़ता है तो अस्पताल कर्मचारी नियमों से ऊपर क्यों
भाजपा युवा मोर्च की टीम ने प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाए, कर्मचारियों की मनमानी पर तत्काल रोक लगाई जाए और मरीजों के लिए बनी सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा न आए। अस्पताल में इस तरह की लापरवाही न केवल अव्यवस्था को बढ़ावा देती है, बल्कि मरीजों की सुविधाओं पर भी सीधे असर डालती है। बता दे कि बीते दिनों ही भाजपा नेताओं ने पीबीएम अधीक्षक से मिलकर विभिन्न समस्याओं की और ध्यान आकर्षित करवाया था।



