Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कोर्ट से घर जा रहे व्यक्ति की कार को रूकवाकर सरियेां से वार करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में पुरानी लाईन गंगाशहर के रहने वाले टीकमचंद माली ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 12 सितंबर की दोपहर को करीब डेढ़ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह कोर्ट के काम से आया हुआ था।
वापित जाते समय एक कार उसकी कार के आगे आकर रूकी। जिसके बाद कार चालक नीचे उतरा और उसके साथ मारपीट करने लगा। परिवादी ने बताया कि कार चालक ने उस पर लाठी,सरियेां से मारपीट की। जिससे उसके सिर,चेहरे पर पांच टांके आए है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।