Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विवाद के चलते घर में घुसकर हमला करने और लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में परिवादी ने चेतन सिंह, हर्षित, मनोज नायक, जय सिंह, महेन्द्र छींपा और 5-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसके भाई और चेतन सिंह उर्फ चींटू के बीच दीपावली के समय बोलचाल हो जाने के बाद से दोनों में रंजिश चल रही थी।इसी रंजिश के चलते 12 और 13 नवम्बर की मध्यरात्रि को हथियारबंद लोग मोटरसाइकिलों और वेगन आर गाड़ी में सवार होकर उसके के घर पहुंचे।


परिवादी ने बताया कि उसका भाई जान बचाकर घर के अंदर भाग गया तो आरोपियों ने उसके पिता पर हमला कर दिया। आरोपिायें ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे प्रार्थी और उसकी पत्नी पर भी हमला किया गया। परिवादी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने घर में घुसकर लज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



