Bikaner News
-कोतवाली थाना क्षेत्र की है घटना
-दो लोगों पर नामजद करवाया गया है मुकदमा
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर के अंदरूनी क्षेत्र में विवाद हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में 7 अक्टूबर की रात को 9 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में शीतलागेट िनिवासी शिवश्ंाकर आचार्य पुत्र कन्हैयालाल ने सुशांत ङ्क्षह व धनेस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि दूध की दुकान पर वह अपने साथियों के साथ खीर बना रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने मारपीट की।


परिवादी ने बताया कि आरोपियों की उसकी दुकान पर मारपीट की और 15000 रूपए निकालकल ले गए। वहीं भाजयुमो के उपाध्यक्ष कवि आचार्य ने बताया कि हम खीर बना रहे थे इसी दौरान हाथों में डंडे लेकर आए लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में उसके सिर पर चोट लगी है और चार टांके आए है। बताया जा रहा है कि किसी लेनदेन के विवाद में आरोपी शिवशंकर के पास आए थे जहां पर विवाद के बाद मारपीट हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






