Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एनएसयूआई राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ का मंगलवार को बीकानेर पहुंचने पर कोलायत विधानसभा अध्यक्ष राकेश कुमार गोदारा ने होटल हवैली पर मुलाकात कर बीकानेर आगमन पर स्वागत किया।


ग्रामीण क्षेत्रों में एनएसयूआई संगठन की स्थिति के बारे में बताया तथा कोलायत विधानसभा क्षेत्र के छात्रों के मुद्दों पर चर्चा हुई। विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में हुई खामियो पर भी चर्चा हुई। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने आश्वासन दिया की लगातार छात्रों के मुद्दों को उठाओ और हमारी जरूरत लगे तो जरूर याद करों।
जाखड़ ने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संगठन में जोडऩे के निर्देश दिए। युवाओं को नशे से बचाने के लिये विधानसभा के प्रत्येक महाविद्यालय में कैंप लगाये तथा इसके विकट हालातों के बारे में जानकारी दें।


