Bikaner News पूर्व मंत्री गोविंदराम की अगुवाई में आला अधिकारियों से मिला प्रतिनिधि मंडल
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मंगलवार को हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज पूर्व मंत्री गोविंदराम की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने संभागीय आयुक्त,आईजी बीकानेर से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन सीएम के नाम भी दिया हे। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि तुरंत प्रभाव से हिरासत में लिए गए यूथ कांग्रेस,एनएसयूआई सहित सभी लोगों को छोड़ा जावे।


इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए गोविंद मेघवाल ने कहा कि विभिन्न मांगो को लेकर हम मिले है। जिस पर पुलिस के अधिकारी आपस में चर्चा कर रहे हैं। गोविंद मेघवाल ने बताया कि जिस प्रकार से यह पुरा प्रकरण हुआ है। उससे लगता है कि बहुत गलत कार्य दबाव में किया गया है।
गोविंद मेघवाल ने कहा कि हम सभी मिलकर अभी चर्चा कर रहे है आलाकमान से भी बात करेंगे और नियमों के तहत अगर मांगे नहंी मानी गई तो हम बड़े आंदोलन की और भी रूख कर सकते हैं।
लाठीचार्ज और पत्थरबाजी को लेकर गोङ्क्षवद मेघवाल ने कहा कि ये पुरा प्रकरण केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम के बेटे के इशारे पर किया गया है। गोङ्क्षवदरमा ने कहा कि अर्जुनराम के बेटे के द्वारा सभी डील की जा रही है और ये पुरे प्रकरण के पीछे उसकी संलिप्तता है।
गोविंद मेघवाल ने कहा कि हमारे प्रदर्शनकारियों ने पत्थर नहीं फेंके है बल्कि कुछ असमाजिक तत्वों को इसमें शामिल किया गया होगा ताकि वो इस आंदोलन को कुचल सकें। गोविंद मेघवाल ने कहा कि पत्थर फेंकने वालों को गिरफ्तार करों और शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वालों को बिना शर्त छोड़ा जावे।
गोंविद मेघवाल ने कहा कि पुलिस ही लाठचार्ज करती है और फिर मुकदमा भी करवाती है । ये तो ऐसे हो रहा है जैसे ऊल्टा चोर कोतवाल को डांटे। बता दे कि कल मंगलवार को आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के खिलाफ महापड़ाव दिया गया है। जिसमें दो दौर की वार्ता भी हुई जो कि विफल हो गयी। जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारी के बीच माहौल तनावपूर्व हो गया और लाठीचार्ज हो गया। जिसके बाद जमकर प्रदर्शाकारियों पर लाठी भांजी गई। वहीं दूसरी और पत्थर भी बरसाए गए। जिसमें कई लोग चोटिल भी हुए है। पुलिस ने इसके बाद कई लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया था।






