Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर की चाबी लेकर सामान निकालकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में रंगा कॉलोनी में रहने वाले राजूराम पुत्र गोपीराम ने रेखा प्रजापत,नारायण दास,कमला देवी,पिंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रंगा कॉलोनी पेट्रोप पंप के पास 7 सितंबर 2024 से मुकदमा दर्ज करवाने के बीच की है।
इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि रेखा आई और उसकी गैर मौजूदगी में पडौसी से चाबी ली और सोने,चांदी,कपड़े,सामान के साथ रोजमर्रा में यूज आने वाला सामान साथ ले गयी। परिवादी ने बताया कि जब वापिस मांगा तो देने से मना कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।