Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सेल्समेन को लालच देकर साइबर ठगी के पैसे का इधर उधर उपयोग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में आरआर पेट्रोलियम पंप नाल के मैनेजर जयनारायण ने देवीलाल,रमेश,सचिन,पिंटू,सुरेन्द्र,रमेश,विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 15 अक्टूबर को उसने पेट्रोप पंप के खाता में कुछ पैसे आए।


परिवदी ने बताया कि पंप के खाते में अभिजीत के नाम से 50 हजार,45 हजार,पिंटू के 10 हजार,5 हजार आए। जब पंप के हिसाब से मिलान किया तो एंट्री नहीं मिली। जिस पर देवीलाल से पुछा तो उसने बताया कि आरोपियों ने कहा कि हम तुमको ऑनलाइन खाते में पेमेंट कर देते हे और आप हमें नकद दे देना। इसके एवज में आपको तीन प्रतिशत कमीशन दे देंगे। जिस पर आरोपियो ने गिरोह बनाकर फ्रॉड की राशि हमारे खातों में डाल दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी नाल थानाधिकारी विकास विश्नोई ने राजस्थान फस्र्ट न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा मामला सामने आया है। जिसके बाद एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया है। विश्नोई ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।






