Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फर्जी तरीके से कागजात बनाकर जमीन का गलत तरीके से उपयोग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में जस्सुसर गेट के बाहर रहने वाले छगनलाल खत्री ने धीरज कुमार, राजेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


घटना कचहरी परिसर में 1 जनवरी 2024 से 1 जनवरी 2026 के बीच की है । इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके भाई की जमीन को फर्जी व कुटरचित दस्तावेज तैयार कर उसे न्यायालय व सरकारी कार्यालयों में उपयोग में लिया है जो कि दण्डनीय अपराध है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


