Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गाडिय़ों में सवार होकर आाए आरोपियों द्वारा युवती का अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बज्जू पुलिस थाने में युवती के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 19 नवंबर शिशपाल, श्रीचंद, राकेश, सुरेश भादू व अभिषेक,मोहनराम एकरा होकर आए।


आरोपी गाडिय़ों में सवार होकर आए और उसकी बेटी को जबरदस्ती करते हुए उठाकर ले गए। इस दौरान आरोपियों ने घर में मौजूद परिजनों को डरा-धमकाकर उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया और गाड़ी में डालकर जबरदस्ती ले गये। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



