Bikaner News राजस्थना 1st न्यूज,बीकानेर। लाठियों और सरियों से जानलेवा हमला करेन का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पांचू पुलिस थाने में देरामाराम ने पंाच लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 30 अक्टूबर की सुबह मोड़ाराम सियाग के खेत के पास भादला रोड़ रोही पांचू की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके भाई को रोका और गाली गलोच की। जिसके बाद आरोपियों ने उसके भाई के साथ लाठियों,सरियों व हथियारों से हमला किया। जिससे उसके भाई के चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








